8 Bollywood Actress – कहां गुमनाम हो गई जो एक जमाने में सुपरहिट रह चुकी थी ..?

WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

बॉलीवुड एक ऐसी नगरी है जिसमे हर साल लाखों लोग अपने सपनो को उरान भरकर पहुंचते है इसलिए मायानगरी मुंबई को सपनों का शहर भी कहा जाता है , हर साल कई नया चेहरे को फिल्म इंडस्ट्रीज में मौका मिलता है , लेकिन इनमें से कुछ ही है जो कामयाब हो जाते है । बात अगर एक्ट्रेस के बारे में करे तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस तो ऐसी है जो पहली फिल्म में तो कामयाब रही लेकिन उसके बाद सिल्वर स्क्रीन से पूरे तरह गायब हो गई ।

(1) नीलम कोठारी 


नीलम –   हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री है । उन्होंने अपनी कैरियर की शुरवात जवानी 1984 से को थी । उसके बाद बहुत सारे हिट फिल्मों में काम की । 24 जनवरी 2011 को उन्होंने समीर सोनी से शादी कर ली ।नीलम एक आभूषण डिजाइनर भी है ।

(2)  ग्रेसी सिंह  


ग्रेसी :-  20 जुलाई 1980 के दिन दिल्ली में जन्मी ग्रेसी सिंह ने बेहद कम फिल्मों से ही अपना पहचान बना ली थी । लेकिन उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ग्रेसी ने बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा । 

(3) महिमा चौधरी 

 

महिमा चौधरी:- फिल्म ‘परदेस’ में महिमा को सबने पसंद किया । इस एक फिल्म से ही वे स्टारडम की बुलंदी पर पहुंच गईं । हालांकि इसके बाद की उनकी फिल्में ज्यादा नहीं चली ।

(4) सोनम

 

सोनम :- बॉलीवुड की ‘ओए ओए’ गर्ल के नाम से मशहूर हुई सोनम ने फिल्म निर्माता राजीव राय से शादी की थी । और पति के वजह से सोनम ने बॉलीवुड छोरा । दोनों को धमकी मिली और जबरन वसूली करने की कोशिश की गई ।

 

(5) मंदाकिनी 

मंदाकिनी :- बॉलीवुड में मन्दाकिनी की जीवन-यात्रा अत्यंत छोटी रही। राज कपूर द्वारा निर्मित राम तेरी गंगा मैली मन्दाकिनी की प्रथम फ़िल्म रही। इस फ़िल्म में मन्दाकिनी के कुछ विवादस्पद दृश्य फ़िल्माये गए थे , जो सेंसर बोर्ड को आपत्तिजनक लगे। ‘ राम तेरी गंगा मैली ‘ उनकी फिल्म सुपरहिट रही ।

 

(6) भाग्य श्री 

 

भाग्य श्री :- बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री भाग्यश्री अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं , भाग्यश्री आखिरी बार फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में नजर आई थीं। उसके बाद कई फिल्मों में वो नजर आई ।

(7) भूमिका चावला 

भूमिका चावला:- भूमिका चावला एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्यत दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करती है। उनका जन्म 21 अगस्त 1978 को नई दिल्ली में हुई । 2007 में उन्होंने भरत ठाकुर से शादी कर ली ।

 

(8) ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी:- ममता कुलकर्णी ने जब सिनेमा जगत में पांव रखा तो वे जवां दिलों की धड़कन बन गईं । बाद में उन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुन लिया और इस पर एक किताब भी लिखी । और बॉलीवुड को अलविदा कर दिया ।।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट jayatanti-com.preview-domain.com के साथ।

My name is Jaya Tanti and for the last few days I have been doing blogging and content writing work on my website. Friends, on this blog you will get all types of information related to health, beauty, fitness, poetry, entertainment, and life improvement.

Leave a Comment