Romantic Love Shayari in Hindi | मेरी ज़िंदगी में तुम शामिल हो ऐसे ही दिल को छू लेने वाली लव शायरी – Jaya Tanti
Romantic Love Shayari in Hindi : – मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता है, भले ही तुम्हें इसका एहसास नहीं है। मेरी जिंदगी की किताब में तुम एक ऐसा अध्याय थे जो कभी लिखा ही नहीं गया। तुमसे प्यार करना मेरा मौन रहस्य है, और यह मेरे लिए काफी है। हो सकता है कि मैं तुम्हारी दुनिया में कभी न रहूं, लेकिन तुम हमेशा मेरी दुनिया में रहोगे।
शायरी और शरबत का मामला दोनो अलग नही है , जिस तरह शरबत का मजा तब बढ़ जाता जब स्वाद और सेहत दोनो मौजूद हो उसी तरह शायरी में भी हु बहु यही तरकीब काम करती हैं । सेहत वाला राज जानकर शायर इसे और मजेदार बना सकता है ।
मेरी जिंदगी में तुम शामिल हो ऐसे , जैसे फूल में खुशबू, आंखों में आंसु , पानी में मछली ।
सुबह की पहली सोच और रात की आखिरी पल हो तुम ❤️ , दिल हो धड़कन हो , जान से ज्यादा प्यारे हो तुम 😘💞💋
थम लू तेरा हाथ और तुझे इस दुनियां से दूर ले जाऊं !!
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और न हो !! ❤️
❤️दिल की जज्बात❤️
मुझे अपने हर दर्द का हमदर्द बना लो !
दिल में नही तो ख्यालों में बसा लो !!
सपनों में नही तो आंखों में सजा लो !
अपना एक सच्चा एहसास बना लो !!
मुझे कुछ इस तरह से अपना बना लो !
की अपने दिल की धड़कन में बसा लो !!
मुझे छुपा लो सारी दुनिया से ऐसे !
की अपना एक गहरा राज बना लो !!
करो मुझसे मोहब्बत इतनी !
अपनी हर एक चाहत का अंजाम बना लो !!
ढक लो मुझे अपनी बाहों में इस तरह !
की मुझे अपना संसार बना लो !!
आप भवरा बन जाओ और मुझे फूल बना लो !
आप चांद बन जाओ मुझे चांदनी बना ल !!
रख दो अपना हाथ मेरे हाथों में इस तरह !
की मुझे अपनी जीवन का जिंदगी भर का हमसफर बना लो !! ❤️💋😘
Achha lgta h ,tere khyalon me kho Jana .
Jaise dur hokar bhi tere baho me so Jana
✨❤️✨
दिल करता है खूबसूरत सी गजल लिखूं
आपसे मिलने की हर वो कल लिखूं ।
आज रंग दू इस कलम से सारा जहां
जिस जहां में तुझे अपना सजन लिखूं ।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद