Shahnaz Hussain ke Beauty Tips: आपके चेहरे पे निखार और बेदाग बना देगा? – Jaya Tanti

WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
Shahnaz Hussain Ke Beauty Tips: आपके चेहरे पे निखार और बेदाग बना देगा? – Jaya Tanti
 
Skin Care : – स्किन केयर की बात आते ही शहनाज़ हुसैन का नाम आ ही जाता है। शहनाज़ हुसैन (Shahnaz Husain) के टिप्स बेहद काम के साबित होते हैं और बहुत से लोग उनके नुस्खे बार-बार आजमाते हैं. इस लेख में शहनाज़ के ऐसे ही कुछ ब्यूटी टिप्स का जिक्र किया जा रहा है जिनसे स्किन कोमल, मुलायम, चमकदार और दाग-धब्बों रहित नजर आने लगती है।
 
आप बहुत आसानी से घरेलू चीजे इस्तेमाल कर सकते है, और आप लाखो का महंगे से महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल कर के अपना समय और पैसा बचा सकते हो।
 
अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए 5 लाभकारी घरेलू नुस्खे : – 
 
किचन मे मौजूद नेचुरल कुछ चीजों को उपयोग कर के दूर कर सकते है बहुत सारी स्किन प्रॉब्लेम
 
1. बेसन : –
 
एक चम्मच बेसन , गुलाबजल  , कच्चा दूध ओर थोर बादाम का तेल मिलकर स्किन पर लगाए  ओर 15 मिनट के लिए छोर दे , ओर जब सुख जाए तो हल्की हाथों से मसाज कर के इसे छुरा ले , 
 
इससे आपकी स्किन चमकदार और मुलायम हो जाएगी , 
 
2. फिटकिरी : –
 
फिटकिरी मे  एंटीबैक्टिरियल और ब्लीचिंग प्रोपर्टी (bleaching property) के गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन इंफेक्शन (skin infection) से बचाने और दाग धब्बों (skin dark spot) के निशान हटाने में मदद करते हैं. साथ ही स्किन में कसाव (tightening skin) लाने का भी काम करते हैं ।
 
3. हल्दी : –
 
हल्दी में एक चम्मच शहद , एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं , इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाए और इसको 15 मिनट तक face पर लगा कर छोड़ दे , हल्दी को फेस पर लगाने से चेहरा glaw करता और चेहरे का colour साफ करता है ।
 
4. ग्रीन टी आइस्टूब : –
 
आप ग्रीन-टी को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को आइस ट्रे में जमा कर क्यूब्स बना लें। इन क्‍यूब्‍स का इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकती हैं। इससे चेहरे पर चमक आती है और डार्क स्पॉट्स भी हल्के हो जाते हैं।
 
5. पपीता और केला : –
 
पपीता और केला दोनों ही त्‍वचा के लिए बहुत अच्छा होता है और अगर आपकी त्‍वचा ड्राई तो यह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप दोनों के मिश्रण को चेहरे पर लगाती हैं तो आपको बहुत फायदे मिलेंगे।
 
किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपने स्किन पर टेस्ट जरूर कर लेना ।
I hope आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा, इसी तरह के जानकारी के लिए अगर कुछ परामर्श लेना हो या कुछ पूछना हो तो नीचे आ रहें Comment सेक्शन  में Comment कर हमे जरूर बताएं, और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट Jaya Tanti के साथ।

My name is Jaya Tanti and for the last few days I have been doing blogging and content writing work on my website. Friends, on this blog you will get all types of information related to health, beauty, fitness, poetry, entertainment, and life improvement.

Leave a Comment