Get Fair, Clear & Glowing Skin : बेसन में मिलाकर ये 5 चीजे रात को लगाकर सो जाए, सुबह उठकर पाए गोरा और बेदाग चेहरा

WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Skin Care Tips : – हमारे रसोई में बहुत सारे ऐसी चीजे है जिससे हम कुछ चीजे का समाधान आसानी से निकाल सकते है जिसमे से एक बेसन है जो हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है , यू तो बाहर बाजार में बहुत सारे ऐसे नए नए प्रोडक्ट आ गए है जिसको इस्तमाल कर के हम प्रोब्लम को दूर करते है।

पर उसमे से कुछ प्रोडक्ट हमारे स्किन के लिए हानिकारक भी होती है और हमे पता भी नहीं चलता, लेकिन घरेलू नुस्खे से न कोई साइडफेक्ट है न ही हमारे स्किन को कोई नुकसान , कम बजट में और बिना कोई नुकसान के सारे समस्या से निदान पा सकते हो , तो आइए आज हम बेसन से कितने सारे फायदे है, वो जानकारी देते है।

बेसन हम सभी के घर में मौजूद होती है. हम इसे अक्सर पकौड़े बनाने और अन्य व्यंजनों में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन स्किन केयर में आज इसका कारगर घरेलू नुस्खे के रूप में किया जाता है। बेसन का उपयोग कई ब्यूटी ट्रीटमेंट में होता है और यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

अगर आप अपनी त्वचा में प्राकृतिक ग्लो चाहते हैं, तो बेसन में कुछ खास चीजें मिलाकर इसका उपयोग कर सकते हैं. हमारी त्वचा आजकल की लाइफस्टाइल और पर्यावरणीय कारकों के कारण डल हो जाती है। आपने चेहरे पर बेसन लगाने के फायदों के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन में कुछ चीजें मिलाकर लगाने से चेहरे का ग्लो और भी बढ़ जाता है और आपको कुछ ही समय में फर्क नजर आने लगेगा।

आइए जानते हैं कि बेसन में कौन सी चीज मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या परिणाम मिलता है , जिसको जानकर आप हैरान हो जाओगे।

 

How To Get Glowing Skin: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए नेचुरल चीजे काफी मददगार होती है ।

How to use Besan for Glawing Face : कैसे आप बेसन इस्तेमाल कर के चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हो –

हर कोई खुद को खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहता है , पुरूष हो या स्त्री सभी लोग आजकल सुंदर और आकर्षक दिखना चाहते लेकिन अपने व्यस्त भरी भागदौड़ में खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते , ऐसे तो हर कोई दिनभर व्यस्त होते , लेकिन रात को खुद के लिए थोड़ा समय निकल कर  अपने ऊपर ध्यान दे सकते है।

और खुद को भी खूबसूरत रख सकते है , बोलते है  न जो दिखता वही बिकता है , तो अगर हम खुद को ही अच्छा नही दिखाएंगे और खुद को फिट नहीं रहेंगे तो सब बेकार है , तो आइए एक छोटे छोटे घर के बने नुस्खे से ही खुद को खूबसूरत बनाए और आकर्षक बनाए।


बेसन और कच्चा दूध के फायदे : – 

(1) Besan and Raw Milk for Glowing Face : बेसन और कच्चा दूध

चेहरे की गंदगी को हटाने के लिए कच्चा दूध काफी फायदेमंद होती है, कच्चा दूध में बेसन मिलाकर लगाने से
चेहरे की स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनने में मदद मिलती हैं, आप 2 चम्मच बेसन में 3-4 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में 1-2 बार बेसन और दूध लगा सकते हैं। दूध त्वचा की गहराई से सफाई करता है। कच्चा दूध त्वचा पर जमा सारा डर्ट, प्रदूषण और धूल-मिट्टी को आसानी से रिमूव कर सकता है। इससे आपको फ्रेश और ग्लोइंग त्वचा मिलेगी। आप इसे इस्तमाल कीजिए 100 %रिजल्ट मिलेगी ।


बेसन और दही के फायदे : –

(2) Besan and Curd for Glowing Face in Hindi : बेसन और दही – 


दही में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन पर नजर आने वाली इरिटेशन को दूर करते हैं। चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेसन में दही मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मद दही मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।

सप्ताह में 1-2 बार बेसन और दही फेस पैक लगाने से चेहरा ग्लोइंग बनने लगेगा। साथ ही, मुहांसों, ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा। बेसन और दही को नैचुरल स्किन व्हाइटनिंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। दही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है ।


बेसन और शहद के फायदे : –

(3) How to apply besan & honey : बेसन और शहद –

बेसन और शहद में मिलाकर लगाने से चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा के रोम छिद्रों की भी गहराई से सफाई होती है। अपने एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों के चलते यह मुहांसों की सूजन को कम करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा की रंगत में सुधार करता है। जिससे मुंहासे और दाग-धब्बे कम होते हैं।

आप चेहरे बेसन और शहद का फेस पैक (Besan And Honey Pack ) बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकता है। आपको बस 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद डालना है और इसे अच्छी तरह मिलाना है। अगर शहद बहुत गाढ़ा है तो आप शहद को थोड़ा गर्म भी कर सकते हैं। इसे अच्छी तरह मिला लें और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद सादे पानी से धो लें। आप इसे सप्ताह में 2-3 बार चेहरे पर लगा सकते हैं।


बेसन और गुलाबजल : –

(4) Besan And Rose Water Benefits For Face : बेसन और गुलाबजल के फायदे –

चेहरे में निखार आता है , डेडस्किन से छुटकारा मिलता है , इसे बनाना बहुत आसान है। आपको बस 2 चम्मच बेसन लेना है और उसमें 2-3 चम्मच गुलाब जल डालना है। इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें और एक स्मूद पेस्ट बना लें।

आपका फेस पैक तैयार है। देखें की फेस पैक बहुत गाढ़ा या पतला न हो। आप अपने अनुसार सामग्री को कम ज्यादा भी कर सकते हैं। इसे चेहरे के साथ ही कान और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें या तब तक चेहरे पर रहने दें जब तक यह सूख न जाए। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

चेहरे को अच्छी तरह सुखाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। आप सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक लगा सकते हैं।
बेसन और गुलाब जल लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है। इससे टैनिंग, पिगमेंटेशन और त्वचा का कालापन दूर होता है और आपको एक दमकती त्वचा मिलती है।


बेसन और नींबू : –

(5) Besan And Lemon Benefits For Face: बेसन और नींबू के फायदे –

चेहरे की रंगत साफ करने के लिए बेसन का प्रयोग बहुत फायदेमंद है। साथ ही चेहरे पर नींबू का रस लगाने से भी चेहरा साफ होता है। बेसन और नींबू को मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग, चेहरे और होंठों पर जमा पिगमेंटेशन, दाग-धब्बों को साफ करने में मदद मिलती है और चेहरे पर निखार आता है।

खराब खानपान, प्रदूषण, चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल और गंदगी के कारण चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। बेसन और नींबू चेहरे पर लगाने से त्वचा पर जमा तेल और गंदगी साफ होती है, साथ ही मुंहासों की सूजन को कम करने में मदद मिलती है और मुंहासे कम होते हैं ,  इसे बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बस 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाना है।

इसे अच्छी तरह मिक्स करें और आपका फेस पैक तैयार है। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, या तब तक लगा रहने दें जब तक पूरी तरह सूख न जाए। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। आप सप्ताह में 1-2 बार इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।

My name is Jaya Tanti and for the Last few days I have been doing Blogging and Content Writing work on my website. Friends, on this blog you will get all types of information related to health, beauty, fitness, poetry, entertainment, and life improvement.

Leave a Comment