Love in Relationship Tips: रिश्ते में बढ़ रही है, शिकायते तो आज ही ये 5 Tips अपना कर देखे ले

WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Relationship tips : शादी में या लव पार्टनर के बीच में आजकल शुरुआती दिनों में तो बहुत प्यार होता, लेकिन जैसे जैसे समय बीतते जाता रिलेशनशिप में दूरियां अलगाव आना शुरू हो जाता , एक दूसरे को समझना भूल जाते, ऐसा क्यों होता, जो प्यार शुरू में बहुत होता था वो धीरे धीरे कम क्यों हो जाता, आइए जानते है ऐसा क्यों होता और ऐसा किसी के जीवन में न हो , उसके बारे में जानते है?

Love : – किस भी रिलेशन में ‘प्यार’ एक मज़बूत कड़ी की तरह काम करता है। जब भी किसी रिश्ते की शुरुआत होती है तो, दोनों पार्टनर्स एक दूसरे के साथ बेहतर कल के सपने देखते है। दोनों साथ में अच्छाई और बुराई दोनों ही पलों को एक साथ बिताने की बातों के साथ तमाम कसमें-वादे भी करते है।

ज्यादा लड़ाईयों की वजह से कई बार मन में ये सवाल आने लगते हैं कि क्या सच में मेरा पार्टनर मुझसे प्यार करता है या नहीं ? इन बातों की वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी इन्हीं सवालों से जूझ रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जो ये बताएंगे कि आपका पार्टनर आपसे सच में प्यार करता है या नहीं।

बात छिपाने की आदत न हो : – 

दरसल में एक रिश्ता तभी मजबूत बनता है, जब आपका पार्टनर आपसे कोई बात न छिपाए। हर रिश्ते में ईमानदारी काफी जरूरी होती है। ऐसे में ध्यान दें कि क्या आपका पार्टनर आपसे बातें छिपाता है। अगर नहीं तो आपका पार्टनर बेस्ट है।

मुसीबत में हाथ नहीं छोड़ता : –

आज के समय में जब रिश्ते काफी कमजोर हो गए हैं, ऐसे में अगर आपका पार्टनर मुसीबत के वक्त आपका हाथ थामे रहता है, तो ये उसके बेपनाह प्यार का संकेत है। इससे ये पता लगता है कि आपके पार्टनर को आपकी परवाह है।

खाना साथ में खाएं : –

पुरानी हिंदी फिल्मों में अक्सर ऐसा कहा जाता था कि झूठा खाने से प्यार बढ़ता है। अब झूठा खाने से प्यार बढ़ता है या नहीं ये तो नहीं कह सकते, लेकिन साथ में खाना खाने से प्यार जरूर बढ़ता है। थकान भरे दिन के बाद साथ में दो पार्टनर जब साथ में खाना खाने से मन को शांति मिलती है। अगर आप रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं तो सिर्फ साथ खाना खाएं ही नहीं बल्कि बनाए भी।

किये गए वादे करता हो पूरे : – 

अगर आपका पार्टनर अपनी कही हुई बातों को और वादों को याद रखता है और उन्हें पूरा करता है, इसका मतलब साफ है कि वो आपकी भावनाओं की परवाह करता है। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा।

एक दूसरे से बात करें : – 

अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो बातचीत और संवाद अच्छे रिश्तों का एक महत्वपूर्ण भाग हैं। अपने भावनाओं, खुशियों, और चुनौतियों को साझा करें और अपने साथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।

आपस में समय दें : – 

सद्गुरु के अनुसार ऐसा स्वाभाविक है कि जब रिश्ता पुराना होता जाता है तो, पार्टनर्स तमाम जिम्मेदारियों में लग जाते है और एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पातें। इसके कारण आपस में ही दोनों पार्टनर्स दूर होने लगते है और प्यार की कमी हो जाती है।

इसलिए अच्छे संबंधों के लिए अपने साथी के साथ समय बिताने का प्रयास करें और उनके साथ विशेष लम्बित अवसरों को मनाने का समय निकालें। खुश और दुःख के पल साथ में बिताने से दोनों में ही प्यार बढ़ेगा और रिश्ता मज़बूत होगा।

छोटी-छोटी चीज़ों से बढ़ता है प्यार : –

अच्छे रिश्ते में खुशियों की जरूरत होती है और खुशियां छोटी-छोटी चीज़ों से भी आती है। अकसर छोटी चीजों से भी रिश्तों में अधिक प्यार बढ़ सकता है। अपने साथी को छोटी सी सरप्राइज़ और उनके लिए स्पेशल होने का अहसास कराने का प्रयास करें। इससे रिश्ते में मधुरता आने की संभावना होती है।

पुरानी बातों को मन में न रखें : –

कई बार पार्टनर के बीच कई सारी बातें ऐसी होती हैं जिनका उन्हें बुरा लगता है। अगर आप उन बातों को मन में रखते हैं तो इससे रिश्ते में खटास आ सकती है। अगर इस दौरान कोई बात मन में चुभ गई है, तो बेशक खुलकर उस बात का विरोध करें। इससे हो सकता है कुछ देर के लिए हल्का झगड़ा होगा, लेकिन वो बात मन में चुभी नहीं रहेगी। पुरानी बातों को मन में दबाए रखने से रिश्ता न सिर्फ कमजोर होता है बल्कि इससे दूरियां भी बढ़ती हैं।

एक दुसरे का सम्मान करे : – 

किसी भी रिश्ते को ताउम्र मजबूत बनाए रखने के लिए सम्मान की भावना बहुत जरूरी मानी जाती है। दोनों व्यक्ति अगर रिश्ते को सम्मान देंगे, तो रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है। इससे दोनों में से किसी के दिल को ठेस पहुंचने की आशंका भी कम होती है।

My name is Jaya Tanti and for the Last few days I have been doing Blogging and Content Writing work on my website. Friends, on this blog you will get all types of information related to health, beauty, fitness, poetry, entertainment, and life improvement.

Leave a Comment