Hanuman Ji Special Day: हनुमान जी को तुलसी क्यों प्रिय है और इसके फायदे क्या है?

WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

माना जाता है हिन्दू धर्म के अनुसार हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है , सोमवार को भोलेबाबा , मंगलवार को हनुमान जी  और माता रानी , बुद्धवार को गणेश जी , गुरुवार को विष्णु भगवान और सी बाबा को , शुक्रवार को लक्ष्मी मा को , शनिवार को माता रानी , हनुमान जी , शनिदेव को और रविवार को सूर्यदेव को समर्पित होता है | हनुमान जी को मंगलवार के दिन दिल से पूजन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है , सभी देवी देवताओ को अलग अलग प्रसाद चढ़ाए जाते है ,, लेकिन हनुमान जी को प्रसाद के रूप मे तुलसी चढ़ाए जाते ।। ऐसा क्यू आइए हम जानते है  ?

तुलसी भगवान को भी प्रिय है : तुलसी बहुत प्रिय है भगवान को ,हनुमान जी को तो बहुत ही प्रिय है , इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है ,बहुत सारे विद्वान मानते हैं की तुलसी का भोग सिर्फ भगवान विष्णु को ही लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। हनुमान जी को भी तुलसी चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है। कहते हैं अगर कोई व्यक्ति बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करता है तो उसे कभी भी शत्रुओं के सामने सिर नहीं झुकाना पड़ता। तो आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी का किस तरह से प्रयोग करें |

Tulsi Leaf Satisfies Hanuman’s Hunger story: हनुमान जी को चढ़ाई जाती है तुलसी  का माला : इसके पीछे बहुत ही रोचक कथा है-

हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार ऐसा माना जाता है की हनुमान जी को जब तक तुलसी का पत्ता भोग में नहीं चढ़ाया जाता है तब तक उनका भोग पूर्ण नहीं माना जाता है। इस मान्यता के पीछे एक बहुत ही प्राचीन कथा है।  श्रीरामयण में वर्णित कथा के अनुसार हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त थे और देवी सीता को माता का दर्जा देते थे। अयोध्या लौटने के बाद एक बार हनुमान जी को बहुत जोर से भूख लगी। वह सीता माता के पास गए। सीता माता ने उन्हें अपने हाथों से भोजन परोस कर दिया। उनकी भूख कम होने की बजाय बढ़ती गई। वह धीरे-धीरे सारे राजमहल का भोजन चट कर गए, फिर भी उनकी भूख शांत नहीं हुई। तब माता सीता ने उनकी भूख शांत करने के लिए उन्हें एक तुलसी का पत्ता खाने को दिया। उसे खाते ही बजरंगबली तृप्त हो गए। तभी से हनुमान जी को तुलसी चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय : –

हनुमान जयंती की पूजा करने वाले साधक को तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं करें और उसे पूरे दिन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए इस व्रत को पूरा करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा करते समय अपना ध्यान इधर-उधर की चीजों में नहीं भटकाएं. इसके लिए पूजा करने से पहले सभी पूजन सामग्री अपने पास में रख लें. जरूरत पड़ने पर पूजा में सभी चीजों के उपयोग किया जा सके.

भगवान हनुमान को प्रसन्न करना बेहद ही आसान होता है। ऐसे में आप चाहे तो मंगलवार को हनुमान भगवान का व्रत कर सकते हैं। इस दिन की पूजा में लाल और पीले रंग की वस्तुएं अवश्य शामिल करें। कहा जाता यह दोनों ही रंग बजरंगबली को बेहद ही प्रिय होते हैं।
  • इसके अलावा पूजा में गुड़हल, गेंदे, गुलाब और कमल के फूलों का इस्तेमाल करने से भी हनुमान जी की प्रसन्नता हासिल की जा सकती है।
  • इसके अलावा भगवान हनुमान को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है उनके साथ प्रभु श्री राम और माता सीता की पूजा करनी चाहिए।
  • कभी भी बजरंगबली की पूजा अकेले नहीं की जाती है। इसके अलावा हनुमान भगवान की पूजा के दौरान राम रक्षा स्त्रोत का पाठ अवश्य करें।
  • ब्रह्मचर्य का जितना हो सके पालन करें और बजरंग बली को सिंदूर अवश्य अर्पित करें। इन बेहद ही सरल उपायों को करने से आप बजरंगबली की कृपा अपने जीवन में हासिल कर सकते हैं।

इसी के साथ आपको हमारा www.jayatanti.comवेबसाईट भी पसंद आया होगा हमे उम्मीद है , आपके उम्मीदों पर हमेशा खड़ी रह सकूँ यही कोशिश है हमारी , इसी प्रकार के सभी जानकारी के लिए कृपया हमसे जुड़े रहे , धन्यवाद 

My name is Jaya Tanti and for the last few days I have been doing blogging and content writing work on my website. Friends, on this blog you will get all types of information related to health, beauty, fitness, poetry, entertainment, and life improvement.

Leave a Comment