माना जाता है हिन्दू धर्म के अनुसार हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है , सोमवार को भोलेबाबा , मंगलवार को हनुमान जी और माता रानी , बुद्धवार को गणेश जी , गुरुवार को विष्णु भगवान और सी बाबा को , शुक्रवार को लक्ष्मी मा को , शनिवार को माता रानी , हनुमान जी , शनिदेव को और रविवार को सूर्यदेव को समर्पित होता है | हनुमान जी को मंगलवार के दिन दिल से पूजन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है , सभी देवी देवताओ को अलग अलग प्रसाद चढ़ाए जाते है ,, लेकिन हनुमान जी को प्रसाद के रूप मे तुलसी चढ़ाए जाते ।। ऐसा क्यू आइए हम जानते है ?
तुलसी भगवान को भी प्रिय है : तुलसी बहुत प्रिय है भगवान को ,हनुमान जी को तो बहुत ही प्रिय है , इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है ,बहुत सारे विद्वान मानते हैं की तुलसी का भोग सिर्फ भगवान विष्णु को ही लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। हनुमान जी को भी तुलसी चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है। कहते हैं अगर कोई व्यक्ति बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करता है तो उसे कभी भी शत्रुओं के सामने सिर नहीं झुकाना पड़ता। तो आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी का किस तरह से प्रयोग करें |
Tulsi Leaf Satisfies Hanuman’s Hunger story: हनुमान जी को चढ़ाई जाती है तुलसी का माला : इसके पीछे बहुत ही रोचक कथा है-
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय : –
हनुमान जयंती की पूजा करने वाले साधक को तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं करें और उसे पूरे दिन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए इस व्रत को पूरा करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा करते समय अपना ध्यान इधर-उधर की चीजों में नहीं भटकाएं. इसके लिए पूजा करने से पहले सभी पूजन सामग्री अपने पास में रख लें. जरूरत पड़ने पर पूजा में सभी चीजों के उपयोग किया जा सके.
- इसके अलावा पूजा में गुड़हल, गेंदे, गुलाब और कमल के फूलों का इस्तेमाल करने से भी हनुमान जी की प्रसन्नता हासिल की जा सकती है।
- इसके अलावा भगवान हनुमान को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है उनके साथ प्रभु श्री राम और माता सीता की पूजा करनी चाहिए।
- कभी भी बजरंगबली की पूजा अकेले नहीं की जाती है। इसके अलावा हनुमान भगवान की पूजा के दौरान राम रक्षा स्त्रोत का पाठ अवश्य करें।
- ब्रह्मचर्य का जितना हो सके पालन करें और बजरंग बली को सिंदूर अवश्य अर्पित करें। इन बेहद ही सरल उपायों को करने से आप बजरंगबली की कृपा अपने जीवन में हासिल कर सकते हैं।
इसी के साथ आपको हमारा www.jayatanti.comवेबसाईट भी पसंद आया होगा हमे उम्मीद है , आपके उम्मीदों पर हमेशा खड़ी रह सकूँ यही कोशिश है हमारी , इसी प्रकार के सभी जानकारी के लिए कृपया हमसे जुड़े रहे , धन्यवाद