MPox Virus News 2024: कोरोना के बाद देश को मंकी पॉक्स वायरस से खतरा, आइए जाने इसके बारे में सभी जानकारी और इससे बचाव।

WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

MPox Virus News 24: कोरोना के बाद देश को एक और वायरस से खतरा जिसका नाम है ( Mpox) कोराेना के जैसे ही एमपॉक्स भी एक संक्रमण बीमारी है , एमपॉक्स भी धीरे धीरे फैलती जा रही है, अगर कोई विदेश से आए या किसी को ये बीमारी एमपॉक्स पहले से हुआ हो तो उससे दूर ही रहे, और जितना हो सके बचाव करे, दूर रहकर।दूसरे देश से अब भारत में भी एमपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी हो गया है, 2022 से अब तक भारत में एमपॉक्स के कुल 30 मामले सामने आए हैं। आखिरी मामला मार्च 2024 में सामने आया था। भारत में एमपॉक्स का पहला मामला जुलाई 2022 में सामने आया था। तो आइए एमपॉक्स वायरस के बारे में सारे जानकारी विस्तार से समझाए।

MPox Virus News 2024: कोरोना के बाद देश को मंकी पॉक्स वायरस से खतरा, आइए जाने इसके बारे में सभी जानकारी और इससे बचाव।
MPOX Virus News 2024

इसकी मृत्यु दर 3% है, जो एमपॉक्स के अन्य प्रकारों की 0.1% मृत्यु दर से काफी ज्यादा है। यह बीमारी 17 अफ्रीकी देशों और महाद्वीप के बाहर के कई देशों में फैल चुकी है। ऐसा सुनने को आया है कि एमपॉक्स के बढ़ते खतरे को लेकर शायद देश में फिर से लोकडाउन लग सकती है, आइए जानते है पूरे विस्तार से हमारी वेबसाइट www.jayatanti.com के माध्यम से की कितना खतरनाक है ये वायरस और आप इससे बचाव के लिए क्या कर सकते हैं।

Read More – Covidshield Side Effect – कोरोना वैक्सीन के हैं ये साइड इफेक्ट्स जान लीजिये

All About MPox Virus News 2024 : – 

1. एमपॉक्स क्या है – 

2. एमपॉक्स के लक्षण क्या होते है – 

3. एमपॉक्स कैसे फैलता है – 

4. एमपॉक्स से निदान कैसे करे – 

5. एमपॉक्स का इलाज कैसे करे – 

6. क्या एमपॉक्स का टीका निकला है – 

7. एमपॉक्स की जटिलता को समझे – 

8. एमपॉक्स वायरस की पहचान क्या है – 

9. हमे डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए – 

1. MPox Virus News 2024 क्या है – 

एमपॉक्स जिसे पहले मैंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था, एक वायरल बीमारी है जो मैंकीपॉक्स वायरस के कारण होती है, जो ऑर्थोपॉक्स वायरस, जीनस की एक प्रजाति है। यह बीमारी आमतौर पर मध्य और पश्चिम अफ्रीका में पाई जाती है, लेकिन हाल के वर्षों में यह अन्य देशों में भी फैल गई है।एमपॉक्स (जिसे पहले मैंकीपॉक्स  कहा जाता था) एक दुर्लभ संक्रामक रोग है जो एमपॉक्स वायरस के कारण होता है। यह वायरस चेचक फैलाने वाले वायरस से संबंधित है । मई 2022 से यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कई देशों में एमपॉक्स का प्रसार बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया में भी एमपॉक्स की सूचना मिली है। एमपॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बेहद करीबी संपर्क के माध्यम से फैलता है, जिसमें त्वचा-से-त्वचा और मौखिक-त्वचा संपर्क शामिल है।

2. MPox Virus News 2024 के लक्षण क्या होते है – 

एमपॉक्स के लक्षण आमतौर पर 2-4 सप्ताह तक रहते हैं, आइए जानते है एमपॉक्स के लक्षण क्या है।

1. बुखार – एमपॉक्स का एक आम लक्षण है, जो आमतौर पर बुखार 38.5°C से अधिक होता है। इसलिए बुखार आए तो नजरंदाज न करे, और जांच करवाए।

2. सिरदर्द – सिरदर्द एमपॉक्स का एक सामान्य लक्षण है, ऐसे तो सर दर्द कभी भी किसी को हो सकता है लेकिन सर दर्द के साथ बाकी सब लक्षण दिखे तो तुरंत इसका इलाज करवाए।

3. मांसपेशियों में दर्द – मांसपेशियों में दर्द, खासकर पीठ और जांघों में होता है। पीठ दर्द एमपॉक्स का एक आम लक्षण है, इसी कारण लोग ध्यान नहीं दे पाते। सोचते है है ठीक हो जायेगा।

4. कम ऊर्जा – एमपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति में ऊर्जा की कमी हो सकती है, हमेशा सुस्ती और थका थका सा मन रहता है, कोई काम में मन नहीं लगता।

5. सूजन वाले लिम्फ नोड्स – एमपॉक्स में लिम्फ नोड्स सूजन हो सकते हैं, ये कही भी किसी भी अंग या त्वचा में हो सकता है।

6. त्वचा पर दाने या श्लेस्म झिल्ली के घाव – एमपॉक्स का सबसे विशिष्ट लक्षण त्वचा पर दाने या श्लेस्म झिल्ली के घाव हैं, जो आमतौर पर चेहरे, हाथों और पैरों पर होते हैं, ये बिलकुल चेचक के दाने जैसा होते है।

7. सूजन और लालिमा – त्वचा पर सूजन और लालिमा हो सकती है, त्वचा सूजा हुआ लाल दिखने लगता है।

8. दानों का फटना – दाने फट सकते हैं और स्राव कर सकते हैं।

9. थकान – एमपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति में थकान हो सकती है, हमेशा मुरझाया हुआ लग सकता है, सुस्त और मन बिलकुल बेचैनी सा लगता है।

यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर के संपर्क में आए और इसका समय पर इलाज करवाए।

3. एमपॉक्स कैसे फैलता है – ( How MPox is spread) –

एमपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, किसी भी संक्रमित व्यक्ति को या संक्रमित पशु को छूने या उसके संदर्भ में आने से वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर को संक्रमित कर देता है – कोई भी व्यक्ति अगर खास रहा हो या छिकता है तो उससे निकलने वाली वायरस आपके नाक या आंख के मध्यम से आपके शरीर में प्रवेश करती है। अगर कोई व्यक्ति को घाव, फोड़ा या चकते दिखाई दे तो उसके द्वारा इस्तेमाल किए हुए वस्तु को आप इस्तेमाल नहीं कर , जैसे की तौलिया, बिस्तर, कपड़े इत्यादि, अगर व्यक्ति संक्रमित हो तो उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए, नही तो आप भी संक्रमित हो सकते हो।

दूसरा ये बीमारी पशुओं द्वारा बहुत तेजी से फैल रही है, और शुरूआती में पशु से ही ये बीमारी शुरु हुई, ये एक बंदर द्वारा फैली इसलिए इसे मंकी पॉक्स कहा जाता है, अगर कोई पशु संक्रमित हो, जैसे कुत्ता, गाय, बंदर इत्यादि तो उसके संपर्क में नही रहे, ये बीमारी संक्रमित व्यक्ति या संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से होता है।

Read More –  Mental Health – डिप्रेशन की लक्षण क्या है, और इससे कैसे छुटकारा पा सकते है।

4. एमपॉक्स से निदान कैसे पाए, ( How MPox is Diagnosed ) 

एमपॉक्स से निदान पाने के लिए खुद को संक्रमित लोग से दूर रखना है, संक्रमित लोग के चीजों से दूर रहना, संक्रमित पशुओं से दूर रहना, हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहनने, घर और घर के आसपास के माहौल को साफ रखे, लोगो के संपर्क में अगर आते जाते हो तो जितना हो सके मास्क का इस्तेमाल करे, अगर आपको खासी जुकाम हो तो मूंह पर कपड़े रखकर खासे, अगर आप घर पर किसी पशु को पालते हो तो, उसका सफाई का पूरे तरह से ख्याल रखे। और छोटे बच्चे से अपने पालतू पशु को दूर रखे, अगर किसी व्यक्ति संक्रमित हो चुका है तो उससे दूरी बनाकर रखे, अपना कितना भी खास रिश्ता हो, उससे शारीरिक संबंध न बनाएं। जैसे – चुम्बन, छुवन, या सेक्स ये सब से दूर रहे। इसका पूरे तरह से इलाज करने के बाद ही, आप व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हो।

5. एमपॉक्स का इलाज कैसे करे, ( How To Treatment MPox )

MPox Virus News 2024 का इलाज आमतौर पर लक्षणों के आधार पर किया जाता है, आइए जानते और समझते है विस्तार से।

एमपॉक्स के लक्षणों को कम करने के लिए एमपॉक्स से संक्रमित रोगियों को सही देखभाल की सबसे पहला ट्रीटमेंट है, अगर संक्रमित को बुखार आया या सर दर्द हो रहा तो तुरंत दावा लाए, और रोगी को खिलाए, समय समय पर चेक करते रहे, और उनको जितना हो सके आराम करते रहना चाहिए, शरीर को जितना आराम मिलेगा उतनी ही तेजी से ठीक हो सकते है, और जितना हो सके खुश और पॉजिटिव रहे, घबराए बिल्कुल नही, किसी ने कहा है – दुनिया का जितनी भी गंभीर से गंभीर बीमारी खुश और पॉजिटिव विचार रखने से जल्दी ठीक हो जाता। 

संक्रमित व्यक्ति को जितना हो सके खाने में तरल पदार्थ खाना या पीना चाहिए, ताकि वे पूरे तरह हाइड्रेट रह सके ।  रोगियों के लिए तरल पदार्थ बेस्ट होता है।

और अपनी त्वचा की साफ सफाई पर ध्यान देना। जैसे त्वचा के दाने को हमेशा डिटोल या सेवलोन पानी में डाल कर साफ करते रहे, और दाने वाले स्थान को हमेशा सुखा रखे, जहां पर दाने हो वहा साफ कर के सूखे पावडर का छिड़काव करते रहे, जिससे दाने जल्दी ठीक हो सके। और खुद की साफ सफाई पर भी ध्यान दे, साफ कपड़े डेली स्नान कर पहने, और उतारे हुए कपड़ो को डेटॉल या किसी भी एंटीसेप्टिक दावा डाल कर कपड़े को साफ कर के धूप में डेली सुखाए,  दवा से जल्दी काम करेगा ठीक होने में अगर आप साफ सुथरे और खुद को साजस्वार कर रखोगे तो, कितना लोग के मन में ये प्रश्न उठता है की साफ सुथरा तो ठीक है, लेकिन संक्रमित व्यक्ति को साजसवार कर बीमारी में कैसे कर सकते मन ही नही होगा तो सुनिए आप डेली घर पर सिंपल सा रहकर शीशे में फेस देखो और दूसरी तरफ एक अपने आप को साजसवार कर पूरे स्मार्ट तरह से तैयार होकर, शीशे में अपनी ही चेहरा देखो दोनो में अंतर होता है, जो सिंपल और जैसे तैसे फेस देखकर आपको अपना ही चेहरा बेकार लगने लगता, और खुद की कॉन्फिडेंट को आप खोते चले जाते , वही दूसरी तरह आप पूरे तरह तैयार होकर स्मार्ट बनकर शीशे में देखो, आपको अपना ही चेहरा से प्यार हो जायेगा और एक अलग तरह की कॉन्फिडेंट मन में आती है, खुशी महसूस होती है, और अगर आप खुश रहोगे तो कैसा भी बीमारी हो जल्दी ठीक होना निश्चित हो जायेगा।

एमपॉक्स से पिरित व्यक्तियों को माध्यमिक संक्रमित एंटीबायोटिक दवाएं दी जा सकती है, जिससे दुबारा एमपॉक्स जैसे वायरस फिर से अटैक न करे, संक्रमित रोगी को एंटीबायोटिक दवाएं संक्रमण से बचने के लिए दिया जाता है।

यदि एमपॉक्स से पीरित व्यक्ति को, को- संक्रमण है तो उसे उपयुक्त और भी अच्छी तरह से देखभाल और अच्छी ट्रीटमेंट की आवश्यकता हो सकती है।

क्या आप जानते है को- संक्रमण क्या है –

को- संक्रमण एक ऐसी स्थिति है, जब व्यक्ति को एक से अधिक संक्रमण होते है, जो एक ही समय में या एक के बाद एक होते है, इसमें दो या दो से अधिक संक्रमण शामिल हो सकते है, जो एक ही समय में दो संक्रमण शामिल होते है, या बाद ने भी हो सकते है।जैसे –

एमपॉक्स और टीवी – 

एमपॉक्स और मलेरिया – 

एमपॉक्स और एचआईवी – 

एमपॉक्स और टाइफाइड – 

को- संक्रमण से व्यक्ति की स्थिति और भी मुश्किल हो सकती है, और इसका इलाज भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है और इसमें टाइम भी लग सकता है, इसलिए अगर किसी को दूसरे संक्रमण पहले से है तो को- संक्रमण का पता लगाकर अपने डॉक्टर के प्रमर्श से इसका इलाज जल्दी ही शुरू कर देनी चाहिए।

6. क्या एमपॉक्स का टीका निकला है, ( Is there a vaccine for MPox )

हां, एमपॉक्स का टीका निकाला जा चुका है, इसका नाम जिनियोस है, एमपॉक्स के लिए जिनियोस वैक्सीन उपलब्ध है, जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है और दो खुराक में दिया जाता है, जिनके बीच 28 दिनों का अंतराल होता है, यह वैक्सीन एमपॉक्स को रोकने के लिए उपयोग की जाती है और इसकी सिफारिश उन लोगों के लिए की जाती है, एमपॉक्स से संक्रमित होने के जोखिम में हैं, जैसे कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी या प्रयोगशाला कर्मचारी जो ऑर्थोपॉक्स वायरस के साथ काम करते हैं, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद, व्यक्ति को एमपॉक्स से सुरक्षा मिलती है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है, दोनों डोज लेना आवश्यक है।

7. एमपॉक्स की जटिलता को जाने, ( Get to know the intricacies of MPox ) 

एमपॉक्स की जटिलताएं व्यक्ति की स्थिति और स्वास्थ्य पर निर्भर करती है, जैसे –

संक्रमण का फैलाव – एमपॉक्स के कारण किसी – किसी की त्वचा कि घाव बढ़ सकती है, और संक्रमण से एमपॉक्स और भी जटिल हो सकता है।

माध्यमिक संक्रमण – एमपॉक्स के कारण माध्यमिक संक्रमण हो सकते हैं, जैसे, कि निमोनिया, मेनिनजाइटिस, या सेप्सिस।

त्वचा की जटिलताएं – एमपॉक्स के कारण त्वचा की जटिलताएं हो सकती हैं, जैसे कि त्वचा का क्षरण, त्वचा का फटना, या त्वचा का जलन , त्वचा का स्थाई निशान, त्वचा भद्दा दिखना।

आंखों की जटिलताएं – एमपॉक्स के कारण आंखों की जटिलताएं हो सकती हैं, जैसे कि कॉर्नियल अल्सर, कॉर्नियल या अंधापन।

प्रजनन प्रणाली की जटिलताएं – एमपॉक्स के कारण प्रजनन प्रणाली की जटिलताएं हो सकती हैं, जैसे कि गर्भपात, प्रीमेच्योर बर्थ, या बांझपन।

 न्यूरोलॉजिकल जटिलताएं – एमपॉक्स के कारण न्यूरोलॉजिकल जटिलताएं हो सकती हैं, जैसे कि मेनिनजाइटिस, या सेप्सिस।

 मृत्यु – एमपॉक्स के कारण मृत्यु भी हो सकती है, खासकर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, जो खुद लाचार हो और उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से नही हो सकती। 

ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एमपॉक्स की जटिलताएं व्यक्ति की स्थिति और स्वास्थ्य पर निर्भर करती हैं, और उचित उपचार और देखभाल से जटिलताओं को खत्म किया जा सकता है।

8. एमपॉक्स वायरस की पहचाना क्या है,( What is the identification of MPox Virus )

MPox Virus News 2024 की पहचान है, सबसे पहले बुखार आता, सर दर्द होते रहता, कमजोरी और थका थका सा हमेशा रहता है, त्वचा या हाथ पैर या चेहरे पर दाने आ जाते, और वे दाने 1 से 5 दिन बाद विकसित होते है। जो कभी कभी बड़े चिकनपाक्स फफोले के समान दिखते है, कुछ लोगो के मलाशय के अंदर सूजन हो जाती है, जो दर्द भी करते है, और साथ ही जननांगों में सूजन आ जाते जिससे पेशाब करने में कठिनाई हो सकती है।

9. हमे डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए, (When should we consult a Doctor) – 

एमपॉक्स वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। निम्नलिखित स्थितियों में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें – 

बुखार और त्वचा पर दाने आने पर –

त्वचा के घाव – 

सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द – 

सांस लेने में परेशानी –

आंखों में परेशानी – 

गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं – यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं और Mpox वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली – यदि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है, जैसे कि एचआईवी/एड्स या कैंसर के कारण, तो एमपॉक्स वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले।

Read More – Insomnia Remedies: अनिद्रा से बहुत परेशान हो चुके, तो अच्छी नींद के लिए अपनाए ये 5 Tips to Improve Your Quality of Sleep

MPox Virus News 2024 को हल्के में कभी नही ले, इसके थोड़ा भी झलक दिखने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर करे, उम्मीद करती हूं हमारे आर्टिकल www.jayatanti.com के माध्यम से एमपॉक्स वायरस से जुड़े सभी जानकारी हमारी इस आर्टिकल में आपके सारे प्रश्नों का उतर मिल जाए।

How to Increase Height & Growth: अगर आपके बच्चे का हाइट और विकास नहीं बढ़ रही, तो ये 5 फूड खिलाए, फिर देखे चमत्कार

My name is Jaya Tanti and for the Last few days I have been doing Blogging and Content Writing work on my website. Friends, on this blog you will get all types of information related to health, beauty, fitness, poetry, entertainment, and life improvement.

Leave a Comment