What is the Best Homemade Face Scrub: घर पे ही तैयार करे फेस स्क्रब और पाए नेचुरल और चमकदार त्वचा।

WhatsApp ChannelJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

What is the Best Homemade Face Scrub: आजकल लगभग हर कोई आकर्षित और सुंदर दिखने चाहता है, चेहरे पर एक भी दाग या पिंपल्स हो जाए तो हमलोग परेशान हो जाते है, बाजार से या डॉक्टर के सलाह से महंगे से महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है, तो भी कोई फायदा नहीं होता। क्या आप जानते है पहले के लोग दादी परदादी खुद का ख्याल कैसे रखती थी, पहले तो महंगे महंगे प्रोडक्ट भी नहीं मिलती थी, पुराने जमाने के लोग अपने रसोई घर में सामग्री के इस्तेमाल से ही कई रोगों का इलाज कर लेती थी, और काफी जल्दी सारे समस्या से छुटकारा मिल जाता था। तो इसी तर्क वितर्क को लेकर हम घर में बने नुस्खे से अपने चेहरे को बेदाग और चमकीला बनाने के उपाय जानते है।

What is the best homemade face scrub
What is the best homemade face scrub घर के बने नुस्खे से फेस स्क्रब से पाए चमकदार और बेदाग निखार। फेस स्क्रब चेहरे के लिए बहुत लाभकारी होता हैं।

Read : How to Reduce Belly Fat Quickly: ये 7 उपाय से रातों रात पेट की चर्बी मक्खन जैसे पिघला देगी

हमारे रसोई में वो सारे सामग्री मिल जाएगी जिससे आप डेली नहीं तो 2 या 3 दिन में ये सारे सामग्री का इस्तेमाल कर के खुद को सुंदर और अपने त्वचा को बेदाग और चमकीला रख सकते है। हर कोई को काम या किसी भी कारण से बाहर धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है, जिससे सीधा इफेक्ट हमारे त्वचा पर पड़ती है, फेसवॉश या साबुन से धोने से चेहरे की गंदगी साफ नहीं होती। पर स्क्रब करने से चेहरे की गंदगी साफ रहती है जिससे चेहरे पर पिंपल नहीं होती, चेहरे पर अलग चमक आती है ।

What is the Best Homemade Face Scrub : – 

Homemade Face Scrub: –

चीनी

नींबु

टमाटर

कॉफी पावडर

बादाम का तेल

ग्रीन टी

शहद

हल्दी

चीनी और नींबु –

What is the best homemade face scrub
चीनी और नींबु के मिश्रण के फायदे

चेहरे पर चीनी और नींबु का स्क्रब से चेहरा साफ और बेदाग हो जाता। तो आइए जानते है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। सबसे पहले दो चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू का रस ले ले, उसके बाद दोनों को मिलाए, ध्यान रहे चीनी पूरी तरह घुलना नहीं चाहिए, हल्का दरदरा रहे। उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर घुमाए, फिर 15 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा कम से कम हफ्ते में दो बार हमेशा करे फिर देखे आपका चेहरा पर कैसे निखर आ जाता है।

टमाटर और चीनी :- 

What is the best homemade face scrub
टमाटर और चीनी के फायदे

टमाटर और चीनी को मिलाकर लगाने से चेहरे का रंग साफ होता है, टमाटर त्वचा के रंग को गोरा करता है, आइए जानते है इसका उपयोग कैसे करे, टमाटर को आधा टुकड़ा काट ले, फिर कटे हुए भाग पर चीनी डाले , जिस प्रकार ऊपर तस्वीर में दिया है, फिर उस टमाटर को चेहरे पर स्क्रब करे, 15 मिनिट बाद हल्के गुनगुना पानी से दो ले। ऐसा रेगुलर करने से आपका रंग भी गोरा हो जाएगा।

कॉफी पावडर और चीनी :- 

What is the best homemade face scrub
कॉफी पावडर और चीनी के मिश्रण के फायदे

कॉफी पावडर और चीनी से स्क्रब करने से डेड स्किन में भी जान आ जाती, दाग धब्बा मिटने लगता, आइए जानते है इसका उपयोग कैसे करे। एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पावडर और एक चम्मच चीनी में हल्के पानी से मिश्रण कर ले, और इसे पूरे चेहरे पर स्क्रब करे, थोड़े दिन में ही असर दिखना शुरू हो जाएगा।

बादाम का तेल और चीनी : – 

What is the best homemade face scrub
What is the Best Homemade Face Scrub

बादाम का तेल ड्राई स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है, एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच चीनी  को अच्छी तरह मिश्रण करे, फिर चेहरे पर स्क्रब करे, 15 मिनट बाद धो ले।

ग्रीन टी और चीनी : – 

What is the Best Homemade Face Scrub
What is the Best Homemade Face Scrub

ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है और फेस के लिए भी। ग्रीन टी को पीस ले और उसमें एक चम्मच चीनी मिला ले। और चेहरे पर लगा ले और 15 मिनट तक छोड़ दे, फिर फेस को धो ले। फिर देखिए चेहरे की चमक, और बेदाग निखार।

शहद और चीनी :- 

What is the Best Homemade Face Scrub
What is the Best Homemade Face Scrub

शहद और चीनी का मिश्रण से फेस पर चमक आ जाता, चेहरे का रंग भी साफ होता, आइए जानते है इसका उपयोग कैसे करते है। एक कटोरी में दो चम्मच शहद ले और एक चम्मच चीनी का मिश्रण कर ले। दोनों को मिलकर चेहरे पर लगाए, फिर 15 मिनट बाद पानी से धो ले। ऐसा लगातार उपयोग करते रहने से चेहरा बेदाग और मुलायम रहता।

हल्दी दूध और चीनी :- 

What is the Best Homemade Face Scrub
What is the Best Homemade Face Scrub

हल्दी दूध और चीनी का फेस स्क्रब चेहरे के लिए बहुत लाभकारी है। आइए इसको कैसे उपयोग करते है, एक चम्मच हल्दी एक चम्मच दूध और एक चम्मच चीनी को मिलाकर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दे, फिर धो ले। ऐसा लगातार उपयोग करने से रंग भी गोरा, निखार और बेदाग रहता।

Read : How to Fit Health: जानिए शरीर को फीट और स्वस्थ रखने का बेस्ट तरीका

Read :Pregnancy Tips: पीरियड के कितने दिन बाद संभोग करने से गर्भधारण होने की संभावना बढ़ जाती है, आइए जानते है

(डिस्क्लेमर: यह ऑर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के लिए है, मेरे लेख के माध्यम से आपका कुछ लाभ हो तो बहुत खुशी की बात होगी। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श ले। )

My name is Jaya Tanti and for the Last few days I have been doing Blogging and Content Writing work on my website. Friends, on this blog you will get all types of information related to health, beauty, fitness, poetry, entertainment, and life improvement.

Leave a Comment